logo

रोहतास जिले के करगहर के खड़ारी में प्रशासन पुलिस ने मतदाताओं में जागरूकता हेतु मतदान संवाद कार्यक्रम का आयोजन

रोहतास जिले के करगहर के खड़ारी में प्रशासन पुलिस ने मतदाताओं में जागरूकता हेतु मतदान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग कॉलेज खड़ारी करगहर में आयोजित मतदान संवाद कार्यक्रम में खासकर महिलाओं को मतदान करने कराने हेतु प्रेरित करने कि जानकारी दी गई। बताया गया कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए कई तरह के सुविधाएं उपलब्ध कराई है। जिसमें बूथों पर महिला व पुरुष लाईन के अलावा एक ग्रीन लाईन कि व्यवस्था की गई है। यह तीसरे ग्रीन लाईन में बृद्ध व दिव्यांग गर्भवती महिला के लिए होगी। बूथों पर घड़ा के पानी, मेडिकल किट ओआरएस घोल की व्यवस्था के साथ सुरक्षा विधि-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।महिलाओं मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका है। जिसके लिए महिलाओं को मतदान करने के प्रति जागरूक रहने कि जरुरत बताई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी वीनीत कुमार, डीडीसी विजय कुमार पांडेय, सीएस डाक्टर केएन तिवारी, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार, एसडीएम आशुतोष रंजन आदि पदाधिकारीयों ने मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

डीएम नवीन कुमार ने बताया कि जिले के ग्रामीण शहरी महिला बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मतदान संवाद कार्यक्रम का आयोजन मतदान करने कराने हेतु किया गया।

5
1805 views